झारखण्ड मनरेगा वैकेंसी 2025: झारखण्ड में महात्मा गाँधी राष्ट्रिय ग्रामीण गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में अलग अलग पदों में भर्ती के लिए जिला ग्रामीण विकास शाखा , पश्चिमी सिंहभूम , चाईबासा द्वारा विज्ञापन हुआ हैं। इच्छुक अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए विज्ञापन www.applyrdd.jhakhand.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। Notification pdf , अधिक जानकारी के लिए निचे डिटेल में पढ़े।

झारखण्ड मनरेगा में भर्ती आया 2025
रिक्त पदों का विवरण
- प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी – 01 पद
- तकनीकी सहायक : 04 पद
- लेखा सहायक : 02 पद
- कंप्यूटर सहायक :04 पद
- ग्राम रोजगार सेवक : 23 पद
योग्यता एवं उम्र सिमा
उम्र सिमा ;-न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 35 वर्ष हो ,उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार। उम्र में छूट दिया गया हैं नियम के अनुसार।
- प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ; स्नातक पास / पोस्ट ग्रेजुएट पास
- तकनीकी सहायक : सिविल संकाय में डिप्लोमा
- लेखा सहायक : बीकॉम / एमकॉम
- कंप्यूटर सहायक : बीसीए / बीएससी कंप्यूटर
- ग्राम रोजगार सेवक :- इंटरमीडिएट / दसवीं पास एवं आईटीआई / स्नातक
आवेदन कैसे करें ?
अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए ग्रामीण विकास के अधिकारी वेबसाइट www.applyrdd.jharkhand.gov.in से करना होगा , अभ्यार्थी आवेदन पत्र 23 जून से 8 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करें।
FAQs
झारखण्ड में अभी कोन कोन vacancy चल रहा हैं ?
उत्तर – ग्रामीण विकास विभाग में मनरेगा में भर्ती 8 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
झारखण्ड ग्रामीण विकास का अधिकारी वेबसाइट क्या हैं ?
www.applyrdd.jharkhand.gov.in