झारखण्ड ग्रामीण विकास विभाग भर्ती 2025

झारखण्ड ग्रामीण विकास विभाग भर्ती 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण अंतर्गत प्रखंड स्तर पर गठित (PMU) में संविदा आधारित नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हुआ हैं। इसमें प्रखंड समन्वयक और लेखपाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर पदों में भर्ती के लिए आवेदन माँगा हैं। अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए विज्ञापन आधिकारिक वेबसाइट www.applyrdd.jharkhand.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं , Notification pdf , अधिक जानकारी के लिए निचे डिटेल में पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पद का नाम एवं पदों की संख्या

  • प्रखंड समन्वयक – 4 पद
  • लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर – 7 पद

योग्यता एवं उम्र सिमा

  • प्रखंड समन्वयक : योग्य अभ्यार्थी के पास स्नातक की डिग्री हो एवं एक वर्ष का कार्यानुभव। अभ्यार्थी का आयुसीमा 22 से 45 वर्ष हो।
  • लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर : इंटरमीडिएट कॉमर्स विषय में पास एवं डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के साथ छः माह का कार्यानुभव तथा हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण दक्षता।

आवेदन कैसे करें ?

आवेदक को ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड के अधिकारी वेबसाइट www.applyrdd.jharkhand.gov.in पर जाकर Online आवेदन करना होगा , जहाँ नियुक्ति से सम्बंधित सम्पूर्ण सूचना उपलब्ध हैं। अभ्यार्थी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 17 जून से 2 जुलाई 2025 तक भर पाएंगे। आवेदन करें

gramin vikas vibhag vacancy 2025 jharkhand
gramin vikas vibhag vacancy 2025 jharkhand

FAQs

झारखण्ड में अभी कोन कोन vacancy चल रहा हैं ?

उत्तर – ग्रामीण विकास विभाग में विभिन्न पदों में भर्ती के लिए आवेदन आवेदन 2 जुलाई तक कर सकते हैं।

झारखण्ड ग्रामीण विकास विभाग आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं ?

उत्तर – www.applyrdd.jharkhand.gov.in.

Leave a Comment