Sukanya Samriddhi Account Opening: पीएम सुकन्या योजना 10 साल से कम उम्र की किसी भी भारतीय बालिका के माता – पिता या कानूनी अभिभावक खोल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बचत योजना हैं , जो विशेष रूप से लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई हैं। इस योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का एक हिस्सा हैं। यह योजना बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू गया हैं। इस योजना के अंतर्गत किसी भी भारतीय नागरिक द्वारा अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के नाम पर यह खाता खोला जा सकता हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। इस योजान के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी डाकघर या फिर बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं।
योजना के मुख्य बिंदु :
- यह खाता खोलने के लिए आपको किसी भी अधिकृत डाकघर या बैंक में जाकर खोला जा सकता हैं।
- इस बचत खाता में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम Rs. 250 रूपये और अधिकतम Rs. 150000 /- तक जमा किया जा सकता हैं।
- यह खाता बेटी की (जिसके नाम से खाता खोला गया हैं) 21 साल की उम्र पर परिपक़्व होता हैं।
- बेटी की उच्च शिक्षा के लिए 50% तक राशी निकली जा सकती हैं।
योजन के लाभ :
- सुकन्या समृद्धि योजन बचत खाता में अन्य बचत योजनाओं की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलता हैं।
- इस योजना के अंतर्गत जमा राशी में आयकर में छूट मिलती हैं।
- सुकन्या समृद्धि योजान बेटी के भविष्य के लिए एक सुरक्षित निवेश हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के लिए आवश्यक दास्तावेज :
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- जमाकर्ता का पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड , पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस )
- जमाकर्ता का निवासी प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड (यदि आपका सालाना आय 2.5 लाख रुपए से अधिक हो तो )
- दो पासपोर्ट साइज का फोटो।
- सुकन्या समृद्धी योजन खाता खोलने का फॉर्म (डाकघर या बैंक में मिलेगा)
खाता खोलने की प्रक्रिया
- सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन पत्र
- ऊपर बताये गए दस्तावेजों की मूल प्रति और एक स्व -अभिप्रमाणित फोटोकॉपी।
- दो पासपोर्ट आकार का फोटो
- खाता खोलते समय न्यूनतम 250 रुपए जमा करना होगा।
- बैंक या डाकघर का कर्मचारी आपका दस्तावेजों का सत्यापन कर खाता खोलेंगे।
सुकन्या योजना की क्या स्कीम हैं ?
Answer – सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की एक बचत योजना हैं , जिसे बेटियों की उज्जवल भविष्य के लिए शुरू किया गया हैं। 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के नाम पर यह खाता खोला जा सकता हैं।
बेटी के लिए सबसे अच्छी योजना कौन सी हैं ?
Answer – सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको अपडेट किया सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में , आशा करता हूँ यह अपडेट आपसभी को अच्छा लगा होगा । यदि आप का कोई सुझाव हो इस योजन के बारे में जिसे इस आर्टिकल में जोड़ सकू तो हमें आप जरूर कमेंट बॉक्स में लिखें ।