झारखण्ड राज्य समसामयिकी विविध 2019 – 2020
Hello Aspirants, Jharkhand Current affairs, Jharkhand Current affairs quiz in Hindi, के इस Series में हम Jharkhand राज्य से सम्बंधित पिछले एक वर्ष 2019-2020 का Current affairs quiz, Current affairs questions, लेकर आ रहे हैं।
इस online current affairs quiz, , Online current affairs test in Hindi, Attempt करने से पहले छात्रों से अनुरोध है की आप अपने साथ पेन और पेपर लेकर इस Current affairs quiz in Hindi, Current affairs MCQ, को हल करें।
Tags: current affairs questions and answers, current affairs gk questions, current affairs online test, current affairs mock test, current gk question in Hindi, current affairs test current gk questions with answers, current question in Hindi, current affairs mock test in Hindi, current affairs test in Hindi.
QUIZ/MCQ
#1. इफेक्टिव इम्प्लीमेंटेशन ऑफ़ मनरेगा में झारखण्ड के किस ज़िला को पुरस्कृत किया गया ?
- इफेक्टिव इम्प्लीमेंटेशन ऑफ़ मनरेगा में झारखण्ड के दुमका ज़िला को पुरस्कृत किया गया।
#2. झारखण्ड के किस जिला को बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है ?
- लातेहार को नीति आयोग द्वारा जारी शीर्ष पांच आकांक्षी ज़िलों की सूची में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है
- पहला स्थान त्रिपुरा का धलाई जिला को प्राप्त हुआ है।
#3. चावल उत्पादन के क्षेत्र में झारखण्ड को किस पुरस्कार से नवाज़ा गया ?
- चावल उत्पादन के क्षेत्र में झारखण्ड को कृषि कर्मण पुरस्कार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने January 2020 में बेंगलुरु में आयोजित समारोह में सम्मानित किया।
#4. चैंपियन ऑफ़ चेंज अवार्ड 2019 से किसे नवाज़ा गया ?
Interactive Forum on Indian Economy द्वारा आयोजित चैंपियन ऑफ़ चेंज अवार्ड 2019 में हेमंत सोरेन (बरहेट और दुमका विधानसभा क्षेत्र) और गीता कोड़ा (आम जन के हित में )अनुकरणीय कार्य के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी द्वारा सम्मानित किया गया।
#5. मनरेगा के अंतर्गत परफॉरमेंस ऑफ़ टाइमली पेमेंट ऑफ़ सर्विसेज में झारखण्ड को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ?
परफॉरमेंस ऑफ़ टाइमली पेमेंट ऑफ़ सर्विसेज में झारखण्ड को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
#6. गोवा में आयोजित मिस इंडिया खादी 2019 में किसे मॉडल ऑफ़ द ईयर अवार्ड से नवाज़ा गया ?
एंजेल मोरीना तिर्की को मिस इंडिया खादी बेस्ट रैंप वॉक और मॉडल ऑफ़ द ईयर 2019 का ख़िताब मिला।
#7. झारखण्ड का लाइफ एक्सपेक्टेंसी ( जन्म से मृत्यु तक की जीवन प्रत्याशा ) रेट के मामले कौन सा स्थान है ?
- निति आयोग द्वारा जारी किये गए आंकड़े के अनुसार झारखण्ड का लाइफ एक्सपेक्टेंसी ( जन्म से मृत्यु तक की जीवन प्रत्याशा ) रेट में स्थान 16 वां है।
- रिपोर्ट के अनुसार झारखण्ड के लोगों की औसत उम्र 66.6 वर्ष है जो राष्ट्रीय औसत 67.9 वर्ष से 1.3 वर्ष कम है।
- पुरुषों की औसत उम्र – 66.2 वर्ष और महिलाओं की 66.9 वर्ष है।
#8. मनरेगा के अंतर्गत कन्वर्जेन्स एंड लाइवलीहुड ऑग्मेंटेशन में झारखण्ड को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
- कन्वर्जेन्स एंड लाइवलीहुड ऑग्मेंटेशन में झारखण्ड को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
#9. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में झारखण्ड ने कितने श्रेणी में पुरस्कार जीते ?
- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव छत्तीसगढ़ में आयोजित हुआ जिसमे 4 श्रेणी थे और झारखण्ड ने 2 श्रेणी में पुरस्कार जीते –
- 1. विवाह एवं संस्कार श्रेणी – इसमें डोमकच नृत्य में प्रदर्शन करने पर किशोर नायक दल को द्वितीय पुरस्कार और
- 2. पारम्परिक त्योहार और अनुष्ठान श्रेणी में नृत्य प्रस्तुत करने पर प्रभात महतो दल को तृत्तीय पुरस्कार मिला।
#10. परफॉरमेंस ऑफ़ टाइमली पेमेंट ऑफ़ सर्विसेज में झारखण्ड के किस ज़िला को पुरस्कृत किया गया ?
- परफॉरमेंस ऑफ़ टाइमली पेमेंट ऑफ़ सर्विसेज में खूँटी ज़िला को देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
#11. देश का पहला ग्रीन स्टेडियम किसे घोषित किया गया ?
देश का पहला ग्रीन स्टेडियम JSCA स्टेडियम, राँची को घोषित किया गया है। इस स्टेडियम में 400 KW का सोलर ऊर्जा इंडो-जर्मन इलेक्ट्रो प्रोग्राम के तहत स्थापित किया गया है।
#12. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान किस मीडिया हाउस को सम्मानित किया गया ?
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान से प्रभात खबर को सम्मानित किया गया है।
- प्रभात खबर को बेहतरीन कवरेज और प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सुचना एवं प्रसार मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया।
#13. डेयरी वुमेन ऑफ़ अवार्ड 2020 किसे दिया गया ?
- निकिता कुमारी डेयरी वुमेन ऑफ़ अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया।
- यह अवार्ड इंडिया डेयरी एसोसिएशन द्वारा महिला डेयरी उद्यमियों को दिया जाता है।
- निकिता कुमारी मेधा डेयरी के संस्थापक है।
#14. स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2020 के अनुसार झारखण्ड के किस जिला को देशभर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है ?
- जमशेदपुर को स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2020 के अनुसार देशभर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
- धनबाद – 25 वां, रांची – 35 वां और को गिरिडीह 46 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
#15. केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी शासन व्यवस्था में झारखण्ड का रैंक क्या है ?
केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी शासन व्यवस्था में झारखण्ड का 18 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
- तमिलनाडु को देश में पहला स्थान मिला है।
#16. झारखण्ड के किस जिला को शिक्षण एवं पोषण जैसे मानदंडों पर देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है ?
- शिक्षण एवं पोषण जैसे मानदंडों पर नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में लातेहार को देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
- पहला स्थान अरूणाचल प्रदेश के नामसाई जिला को मिला है।
#17. झारखण्ड के किस व्यक्ति को झारखण्ड रत्न सम्मानित किया गया है ?
- झारखण्ड रत्न से विचारक डॉ. मयंक मुरारी को सम्मानित किया गया है।
- इन्होने लेखन एवं चिंतन के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किये है।
#18. झारखण्ड के किस जिला में आदिवासी संग्रहालय बनाने की योजना है ?
- झारखण्ड की राजधानी रांची में आदिवासी संग्रहालय बनाने की योजना है।
- केंद्र सरकार ने अपने बजट 2020-21 में इसका एलान किया।
- संग्रहालय में 32 जनजात्तिए समुदायों की संस्कृति एवं परंपरा को प्रदर्शित किया जायेगा।
#19. झारखण्ड सरकार द्वारा ऑड्रे हाउस नाम परिवर्तित किया गया है। इसका नया नाम क्या रखा गया है ?
- झारखण्ड सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर ऑड्रे हाउस नाम परिवर्तित कर “राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी स्मृति उद्यान” रखा गया है।
#20. विश्व का सबसे ऊँचा बौद्ध स्तूप कहाँ बनाया जायेगा ?
- इटखोरी में विश्व का सबसे ऊँचा बौद्ध स्तूप बनाया जायेगा।
#21. समाधान पोर्टल झारखण्ड किस विभाग द्वारा शुरू किया गया है ?
- समाधान पोर्टल झारखण्ड पुलिस विभाग द्वारा शुरू किया गया है।
- इसका उद्देश्य आम आदमी को बिना थाना गए विभिन्न सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना है।
#22. मनरेगा के अंतर्गत ट्रांसपेरेंसी व एकाउंटेबिलिटी में झारखण्ड को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
- ट्रांसपेरेंसी व एकाउंटेबिलिटी में झारखण्ड को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
#23. केंद्रीय मानव संसाधन विकास द्वारा स्कूली शिक्षा परफॉरमेंस इंडेक्स में झारखण्ड को किस ग्रेड में रखा गया है ?
- स्कूली शिक्षा परफॉरमेंस इंडेक्स में झारखण्ड को ग्रेड 2 में रखा गया है जो पहले ग्रेड 5 पर था।
- झारखण्ड को इस वर्ष 761/1000 अंक मिले है जो पिछले वर्ष 650/1000 था।
#24. वाणिज्य और उद्योग क्षेत्र में झारखण्ड का स्थान क्या है ?
वाणिज्य और उद्योग क्षेत्र में झारखण्ड का पहला स्थान है।
- 1. झारखण्ड 2. आंध्र प्रदेश 3. तेलंगाना
#25. मनरेगा के अंतर्गत इम्प्लीमेंटेशन ऑफ़ सिक्योर में झारखण्ड को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
- इम्प्लीमेंटेशन ऑफ़ सिक्योर में झारखण्ड को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।